श्याओमी ने दिखाया 40 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जर, 4000mAh की बैटरी को 40 मिनट में किया 100% चार्ज

चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपना 40 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जर पेश किया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस चार्जर से 4000mAh की बैटरी को 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसे दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें ये काम करता नजर आ रहा है। हालांकि, इस चार्जर की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।


टाइम लेप्स से दिखाई चार्जिंग


श्याओमी ने वीडियो में मॉडिफाइड मी 10 प्रो स्मार्टफोन को चार्ज करके दिखाया। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। इस वीडियो की लंबाई 36 सेकंड है। जिसे टाइम लेप्स करके दिखाया गया है। वीडियो में फोन को 40 वॉट के वायरलेस फास्ट चार्जर पर रखा गया है। वहीं, फोन के पास एक टाइमर वॉच रखी गई है। वॉच में जैसे ही 40 मिनट पूरे होते हैं, ये फोन फुल चार्ज हो जाता है।


ऐसे चार्ज हुआ स्मार्टफोन


10 मिनट में 30% तक चार्ज
20 मिनट में 55% तक चार्ज
30 मिनट में 80% तक चार्ज
40 मिनट में 100% चार्ज