चीनी कंपनी ओप्पो ने इसी सप्ताह भारत में रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च किया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। ये वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान भी लाइव फोकस और बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा भी दिया है। कैमरा फोक्सड इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपए है। क्या इतनी कीमत में ये फोन भारतीय यूजर्स को रास आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स ब्लू कलर का है। जिसके ऊपर कंपनी की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स के साइड में ICC की ब्रांडिंग भी की गई है। वहीं, पीछे की तरफ कलर, रैम, स्टोरेज के साथ इसकी कीमत की जानकारी दी है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में ओप्पो का 30 वॉट वाला चार्जर, USB C-टाइप केबल, 3.5mm ऑडियो जैक वाला ईयरफोन भी है।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन नॉइस कैंसलेशन के लिए दिया है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। इसके ऊपर ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को वर्टिकल आकार में सेटअप किया गया है। इस सेक्शन में LED लाइट भी दी है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.4-इंच का एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 405 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 89.7 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें मीडियाटेक हीलियो P95 ऑक्टा-कोर (2x2.2 GHz कोरटेक्स-A75 एंड 6x2.0 GHz कोरटेक्स-A55) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU पावर वीआर GM9446 है।
फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 128GB स्टोरेज + 8GB रैम और 256GB स्टोरेज + 8GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
5. कैमरे में कितना दम?
फोन का फ्रंट और रियर कैमरा कई फीचर्स से लैस है। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल (f/1.7) 26mm वाइड लेंस, 13 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 44 मेगापिक्सल (f/2.4) वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) दिया है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस: इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के कलरओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी: इसमें 4025mAh की बैटरी दी है। फोन के साथ 30 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है। ये फोन कंपनी की वूश फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी: फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी: फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
ओप्पो रेनो 3 प्रो पावरपैक स्मार्टफोन है। 8GB रैम वाले सेगमेंट में ये किफायती भी नजर आता है। हालांकि, इस फोन को बेस्ट पार्ट इसका सेल्फी कैमरा है। ऐसे यूजर्स जिन्हें सेल्फी लेना पंसद है, या फिर सेल्फी कैमरा से वीडियो बनाते हैं, तब ये फोन उनके काम आ सकता है।