सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने साल 2020 का सेलेब कैलेंडर लाॅन्च किया। इस इवेंट में रेखा भी पहुंचीं। जहां एक बार फिर वे अमिताभ बच्चन की फोटो के सामने आईं। पिछले साल की तरह इस बार भी उन्होंने बिग बी की फोटो देखने के बाद रिएक्ट किया। रेखा बिग बी की फोटो वाली जगह को डेंजर जोन कह दिया।
पिछले साल भी दिया था अजब रिएक्शन : जनवरी 2019 में डब्बू का साल 2019 का कैलेंडर लॉन्च हुआ था। उस दौरान रेखा भी कई सेलेब्स के साथ मस्ती करती नजर आईं थीं। इवेंट में फोटोसेशन करते हुए एक ऐसा मोमेंट भी आया था, जब रेखा ठीक अमिताभ बच्चन के पोस्टर के नीचे खड़ी थीं। जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें पलटकर देखने कहा था तो वे अमिताभ की फोटो देखकर अजीब रिएक्शन देते उस जगह से हट गईं थीं।